अजमेर। अजमेर शहर में सिटी बस एवं टैम्पो यूनियन ने आज अपनी सेवाएं बंद रख जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।
यूनियन के शिवप्रताप सिंह की मांग है कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नगर निगम की ओर से चलाई गई नगरीय बस सेवा को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए क्योंकि उसके चलते से निजी सिटी बस एवं टैम्पो संचालकों पर विपरीत असर पड़ रहा है और रूट पर उन्हें सवारी नहीं मिलने के चलते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही पुराने किराए की दरों पर सिटी बस व टैम्पो संचालकों को रूप पर सेवा उपलब्ध करने के लिए मजबूर किए है। सिंह ने मांग की कि नगरीय सेवा को बंद कर 2019 के लिए नए किराए की दरों पर निजी सिटी बस सेवा परिवहन जारी रखने की अनुमति दी जाए ताकि इस पर आश्रित परिवारों के हजारों हजार लोगों को आर्थिक नुकसान न हो।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की बड़ी हुई दरों के चलते पहले ही सिटी बस सेवाएं प्रभावित है। इस पर नगरीय सेवा शुरू कर हमें संघर्ष के लिए विवश किया गया है।