नई दिल्ली । भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एलआईसी एएओ मुख्य परीक्षा और एडीओ प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। दोनों रिजल्ट भारतीय जीवन बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जारी किए गए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें एलआईसी एडीओ प्रिलिम्स परिणाम 2019 डाउनलोड-
*सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा।
*होम पेज पर उपलब्ध एलआईसी एडीओ परिणाम 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
*पंजीकरण संख्या/ रोल नंबर और पासवर्ड जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें, सबमिट पर क्लिक करें।
*एलआईसी एडीओ परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
*परिणाम का एक प्रिंटआउट डाउनलोड और ले सकते हैं।
एलआईसी एडीओ मेन्स परीक्षा 11 अगस्त 2019 को आयोजित की जाएगी। एलआईसी एडीओ प्रारंभिक परीक्षा 2019 में पास होने वाले सभी उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए योग्य मान्य हैं। मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर के लिए बुलाया जाएगा।