Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार को मैग्सेसे पुरस्कार - Sabguru News
होम Headlines जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार को मैग्सेसे पुरस्कार

जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार को मैग्सेसे पुरस्कार

0
जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार को मैग्सेसे पुरस्कार

मनीला। जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाले रमन मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजा जायेगा।

फिलीपींस के रमन मैग्सेसे अवॉर्ड फाउंडेशन ने कुमार के अलावा म्यांमार के पत्रकार को स्वे विन, थाईलैंड के सामाजिक कार्यकर्ता के. अंगखाना नीलापाइजित, फ़िलीपीन्स के संगीतकार रेमुन्डो पुजांते और दक्षिण कोरिया के सामाजिक कार्यकर्ता किम जोंग-की को भी वर्ष 2019 का मैग्सेसे पुरस्कार देने की घोषणा की है।

वर्ष 1957 में शुरू हुए मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है। फाउंडेशन ने कुमार की पत्रकारिता को उच्च स्तरीय, सत्य निष्ठा, ईमानदार और निष्पक्ष बताया है और कहा है कि रवीश कुमार ने बेज़ुबानों को आवाज़ दी है।

कुमार से पहले बेहतरीन पत्रकारिता के लिए पी. साईनाथ को भी मैग्सेसे सम्मान मिल चुका है। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अरुणा रॉय और संजीव चतुर्वेदी समेत कई भारतीयों को इस पुरस्कार से नवाजा गया है।