जौनपुर। तीन तलाक कानून बने अभी चार दिन ही हुए है और इसी बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक व्यक्ति ने फोन पर पत्नी को Triple Talaq दे दिया।
सूत्रों के अनुसार जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के पठान टोलिया निवासी शहजादी ने शुक्रवार को यहां दीवानी न्यायालय में बताया कि 26 जुलाई 2015 को उसका निकाह जफराबाद के काजी अहमद नूर निवासी इश्तियाक के साथ हुआ था। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर 22 दिसंबर 2016 को घर से निकाल दिया था। उसके बाद अप्रेल 2019 को पति ने कहा कि वह ना तो शहजादी को रखेगा और न ही उसका खर्च देखेगा।
दीवानी न्यायालय में शहजाती ने दाखिल भरण पोषण एवं दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में पति के खिलाफ वारंट जारी है। इससे नाराज होकर उसके पति ने फोन पर Triple Talaq दे दिया, शहदाजी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद जौनपुर में संभवत: यह पहला तलाक मामला है।