Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
gf bf jokes august month - Sabguru News
होम Humor पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़….

पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़….

0
पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़….
gf bf jokes august month
gf bf jokes august month
gf bf jokes august month

एक भिखारी को लोटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया

दूसरा भिखारी : तुने मंदिर क्युं बनवाया ?

पहला भिखारी : इसके सामने अब मैं अकेले ही भिख मागुंगा

दूसरा भिखारी :
Solid investment life long tension free & tax free,
दोस्त, तु तो मोदी का भी over take किया!


लड़का:
डैड मम्मी नहीं है घर पे,
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके….

लड़की:
तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!


पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था।

पप्पू: कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है, पहले वाली तीनो से ज्यादा मस्त।

बंटी: अच्छा वो कैसे?

पप्पू: देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड दिल्ली से थी एक बार उसको जब मैंने टेडी बियर गिफ्ट किया तो वो बोली, ” ओ माइ गोड वाऊ सो क्यूट।”

बंटी: दूसरी वाली?

पप्पू: वो लुधियाना से थी, जब उसको मैंने टेडीबियर गिफ्ट किया तो वो बोली, ” ओ जी रब दी सौ किन्ना सोना टेडी है।

बंटी: और तीसरी वाली?

पप्पू: वो लखनऊ से थी जब उसको टेडी दिया तो वो बोली, ” या अल्लाह! कितना खूबसूरत तोहफा है।”

बंटी: और जो अब है?

पप्पू: वो हरियाणा से है जब मैंने उसको टेडी दिया तो बोलती, “रे बावड़ी पूँछ ! यो के दे दिया भालू शा।
पप्पू
फूफा जी!
कॉलेज में एक लड़की ने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए बुआ कहना शुरू कर दिया।

कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया।

अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत कर दी।

लड़की की बात सुन कर प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया तो वह क्लास रूम में पहुंचे और बोले, “जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाये।

एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गई।

केवल पप्पू बैठा रहा तो प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस से पूछा, “क्यों पप्पू तुम क्यों बैठे हो?”

क्या तुम इसे बुआ नहीं कहते?

पप्पू ने ठंडी सांस भरकर कहा, “सर! मैं इस क्लास का फूफा हूं।”


बापू अपने कुँवारे बेटे से – बेटा बाहर देखी गली मे ढो़ल किसके बज रहे हैं?

कुंवारा बेटा – जिसके माँ बाप समझदार हैं उनके बज रहे हैं।

130km/hr की स्पीड से उड़ती हुई चप्पल मिली ।