Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
President Ramnath Kehvind today issued a notification to end Article 35 'A' - Sabguru News
होम Breaking राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने जारी की जम्मू कश्मीर में 35A खत्म करने की अधिसूचना

राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने जारी की जम्मू कश्मीर में 35A खत्म करने की अधिसूचना

0
राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने जारी की जम्मू कश्मीर में 35A खत्म करने की अधिसूचना
President Ramnath Kehvind today issued a notification to end Article 35 'A' of the Constitution relating to Jammu and Kashmir.
President Ramnath Kehvind today issued a notification to end Article 35 'A' of the Constitution relating to Jammu and Kashmir.
President Ramnath Kehvind today issued a notification to end Article 35 ‘A’ of the Constitution relating to Jammu and Kashmir.

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35 ‘ए’ को समाप्त करने के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी।

राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड ‘एक’ के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए और राज्य सरकार की सहमति से अनुच्छेद 35 ‘ए’ यानि संविधान (जम्मू कश्मीर के संदर्भ में) आदेश 1954 को समाप्त कर दिया है। अब इसकी जगह पर संविधान (जम्मू कश्मीर के संदर्भ में) आदेश 2019 लागू होगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

जम्मू कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 35 ‘ए’ राज्य के लोगों की पहचान और उनके विशेष अधिकारों से संबंधित था। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी जिसमें इस आशय के निर्णय को मंजूरी दी गई थी।

संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड अप्रभावी बनाने संबंधी संकल्प राज्यसभा में पेश

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी, अनुच्छेद 35 ए का खात्मा

जम्मू-कश्मीर के लिए ARTICLE 35 A क्या है और इसके हटाए के बाद क्या होगा