गोण्डा | बैराजों से छोड़े जा रहे पानी के तेज बहाव से उफनायी घाघरा नदी से उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के तटवर्ती इलाकों के करीब 50 गांवों में बाढ़ का खतरा गहरा गया है। कर्नलगंज में बह रही घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर मंगलवार सुबह नदी खतरे के निशान 106.07 से दो सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी।
ऐल्गिन चडसडी तटबंध को ठोकरें मारने से आसपास के करीब पचास गावों की आबादी भयभीत है। केंद्रीय जल आयोग ने घाघरा का जलस्तर 106.096 रिकार्ड किया है।। नदी का जलस्तर लगातार शनै शनै बढ़ता जा रहा है ।
अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र ने यूनीवार्ता को बताया कि घाघरा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुये बाढ़ की आशंका के मद्देनजर सभी 26 बाढ़ चौकियो पर तैनात अधिकारियो व कर्मचारियों को सक्रिय कर दिया गया है। ऐल्गिन चडसड़ी तटबंध के कुछ हिस्सो में नकहरा गांव के पास रिसाव से निचले हिस्सो में पानी भरना शुरू हो गया है।
उन्होने बताया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले तटवर्ती गावों में ग्रामीणों को सचेत कर दिया गया है। घाघरा की बाढ़ से जनहानि रोकने के लिये जल पुलिस गोताखोर , पीएसी और अन्य आपदा राहत व बचाव प्रबंधन शरणालय , रैन बसेरा , अस्थायी अस्पताल , जलजनित रोगों से बचाव के लिये दवाइयां और अन्य संसाधनो संग एलर्ट है।