बार्सिलोना। अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर लियोनल मैसी ने पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान अपनी पिंडली की चोट को बढ़ा लिया है जिससे उन्हें अपने विश्राम के समय को बढ़ाना पड़ा है और आगामी मैचों में अपनी टीम बार्सिलोना के साथ अमरीका के दौरे पर नहीं जाएंगे।
बार्सिलोना को सिरी ए टीम नपोली के साथ खेलना है। बार्सिलोना ने जारी बयान में कहा कि मैसी ने पैर में दर्द की शिकायत की है। बार्का यह पुष्टि कर सकता है कि मैसी को ग्रेड ए की पिंडली की चोट है। हम अभी यह नहीं कह सकते हैं कि मैसी कब वापसी करेंगे।
मैसी ने भी सोशल मीडिया पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि मैं टीम के साथ अमरीका के दौरे पर नहीं जा सकूंगा। मैं प्रशंसकाें से कहना चाहता हूं कि हम अभी नहीं लेकिन जल्द जरूर मिलेंगे।
बार्सिलोना गुरूवार को फ्लोरिडा में मियामी गार्डंस के साथ तथा शनिवार को एन आर्बर के साथ मिशिगन में खेलेगा। बार्सिलोना 7 और 10 अगस्त को नपोली से खेलेगा और 17 अगस्त को लीग के ओपनिंग मैच में एथलेटि बिलबाओ से खेलेगा।