गुयाना। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (59) और ऋषभ पंत (65) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज को तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 मुकाबले में मंगलवार को सात विकेटों से हरा कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुक्सान पर 146 रनो का सम्मानजनक स्कोर बनाया था जिसे भारत ने सात विकेट और पांच गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।
कप्तान विराट कोहली ने 45 गेंदों में छह चौके की मदद से शानदार 59 बनाए, ऋषभ पंत ने भी आज अपनी पारी से सबका दिल जीतते हुए 42 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए।
ओपनर शिखर धवन एक बार फिर नाकाम रहे और केवल 3 ही रन पर अपना विकेट गवा बैठे। मनीष पांडेय ने पांच गेंदों के सहारे 2 रन बनाए। इंडीज की तरफ से ओशन थामस ने 2 विकेट और फेबियन एलन ने एक विकेट लिया।
इस पारी के साथ ऋषभ पंत भारत के तरफ से विकेटकीपर के तौर पर ट्वेंटी-20 में उच्तम रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 56 रनों के आकड़े को पीछे छोड़ कर यह मुकाम हासिल किया।
मैच में केवल 27 रनों के स्कोर पर ओपनर शिखर धवन और लोकेश राहुल विकेट गवा बैठी भारत की टीम मुकाबले में एक बार को इंडीज से पीछे दिख रही लेकिन कोहली और पंत के बीच शानदार 103 रनों की पारी की बदौलत भारत यह मैच आखिर में आसानी से जीतने में कामयाब हुआ।
भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पोलार्ड ने 45 गेंदों पर छह छक्के और एक चौके की मदद से 58 रन बनाये उनके अलावा रोवमान पॉवेल ने 20 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 32 रन बनाये। एविन लेविस ने 11, सुनील नरेन ने 2, शिमरॉन हेटमायर ने 1, निकोलस पूरन 17 और फेबियन एलेन ने नाबाद 8 रने बनाए।
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और ओपनर एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सके और शुरूआती ओवरों में ही अपने विकेट गवा बैठे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये हेटमायर भी केवल एक ही रन पर आउट हो गए।
इंडीज के तरफ से पोलार्ड ने एक बार फिर पारी को संभालते हुए शानदार 58 रन बनाये और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से दीपक चाहर ने तीन, नवदीप सैनी ने दो और राहुल चाहर ने एक विकेट लिया।