शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई तो एक दूसरे का हाल पूँछने लगे।
पहला: और भाई कैसे गुजर रहा है?
दूसरा: सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ। मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।
फिर दूसरे ने पहले से पूछा, “आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है?”
पहला: भाईजान बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन मुझे आपकी तरह Power Point Presentation बनाना नहीं आता।
ताजमहल तो पुराना हो गया
अब हम पर्यटक को
राम रहीम की गुफा दिखाएगे
जिस दिन सोचता हूँ, की ज़िन्दगी में बहुत बड़े बड़े काम करने है
..
..
साला उसी दिन घरवाले गेहूँ पिसवाने भेज देते है??
दोस्त की शादी में इतना नागीन डान्स करा कि
दोस्त का बाप भी पूछा बैठा
.
.
बेटा शादी होने देगा या नागमणी लेकर ही मानेगा ?