नयी दिल्ली | म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप गाना ने गूगल प्लेस्टोर पर संगीत प्रेमियों के लिए एक इंस्टेंट ऐप लॉन्च लाँच किया है जिसका वास्तव में डाउनलोड किए बिना इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंपनी ने बुधवार को यहां कहा कि मूल एप्लिकेशन अनुभव प्राप्त करने के लिए एंड्रॉइड उपयोगकर्ता अब गाना के प्लेस्टोर पेज पर ट्राय नाउ बटन पर क्लिक कर इसका उपयोग कर सकते हैं। नये इंस्टेंट ऐप उपयोगकर्ताओं को मुख्य ऐप की सभी प्रमुख क्षमताओं का अनुभव देता है। इंस्टेंट ऐप मुख्य ऐप का सिर्फ 15 प्रतिशत हिस्सा है जो सीमित इंटरनेट उपलब्धता वाले एंट्री-लेवल स्मार्टफोन का उपयोग करने वालों के लिए भी सही विकल्प है।
गाना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशान अग्रवाल ने कहा कि ऐप इंस्टाल करने के मामले में प्रतिदिन 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा रही है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने ऐप को डाउनलोड करने से पहले ही कहीं भी, कभी भी अपने पसंदीदा गाने सुनने की सहूलियत मिलने का एहसास कर रहे हैं।