चेन्नई। द्रमुक ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक नीत मोर्चा के उम्मीदवार को पराजित कर वेल्लोर लोकसभा सीट 8411 मतों से जीत ली है। द्रमुक के काथिर आनंद को 485340 और पराजित उम्मीदवार शणमुगम को 477199 मत मिले। द्रमुक ने यह सीट अन्नाद्रमुक से छीनी है।
वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए पांच अगस्त को हुए चुनाव में 28 उम्मीदवार थे, लेेकिन मुख्य मुकाबला शणमुगम और कथिर के बीच रहा।
द्रमुक के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री दुरईमुरुगन के पुत्र कथिर को कुल 4,85,340 वोट मिले जबकि शणमुगम को 4,77,199 वोट प्राप्त हुए। नाम तमिझर काट्चि उम्मीदवार दीपालक्ष्मी को 26,995 मत हासिल हुए और वह तीसरे स्थान पर रहे। शेष उम्मीदवार अपनी जमानत खो बैठे।
वेल्लोर सीट तीसरी बार चुनाव लड़े शणमुगम 1984 में निर्वाचित हुए थे। इससे पहले उन्होंने 1980 में अरनी विधानसभा सीट से चुनाव जीता था।
वेल्लोर में गत 18 अप्रेल को अन्य लोकसभा सीटों के साथ ही चुनाव होना था, लेकिन आनंद और एक द्रमुक कार्यकर्ता के आवास से भारी संख्या में नकदी बरामद होने के कारण यहां चुनाव रद्द कर दिया गया था।
आनंद की जीत के बाद काफी संख्या में महिलाओं समेत द्रमुक कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंचे और पटाखे छोड़े तथा मिठाइयां बांटीं। बहुत से कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन के अलवरपेट स्थित आवास पर पहुंचे और जीत की खुशी का इजहार किया। बाद में आनंद ने वेल्लोर जिला कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी शणमुगासुंदरम से निर्वाचन प्रमाणपत्र हासिल किया।