फॉल सीलिंग क्या होती है ? यदि आप इसके बारे में नहीं जानते तो आपको हम इसके बारे में अच्छे से बताएंगे कि आखिर फॉल सीलिंग होती क्या है और यह क्या काम करती है। तो चलिए शुरू करते हैं फॉल सीलिंग ऑफिस या मकान की ऊपरी तरफ लगाई जाती है जैसा कि नाम से ही पता चलता है फॉल सीलिंग मतलब ऊपरी दीवार इसमें बोर्ड से बना हुआ एक टाइल की तरह टुकड़ा होता है जोकि एक स्टैंड के माध्यम से आपकी पूरी छत पर लगा दिया जाता है। यह आपने आम तौर पर कई बड़े ऑफिसों में या रेस्टोरेंट में देखा होगा इसके अलावा आप निचे दी गई इमेज में देख सकते हैं की फॉल सीलिंग किस प्रकार के दिखती है। तो चलिए बात करते हैं वालों से लिंग के फायदे क्या होते हैं और इसमें कितना खर्च आता है और इसे कहां लगाना सही रहता है और कहां नहीं।
फॉल सीलिंग लगाने के क्या फायदे होते हैं
फॉल सीलिंग लगाना आजकल प्रचलन ही हो गया है और फॉल सीलिंग से लगाने के कई फायदे भी हैं। आपके मन में सवाल होगा की फॉल सीलिंग लगाने के क्या फायदे होते हैं या फिर फॉल सीलिंग लगानी चाहिए या नहीं तो इसके लिए आपको बता दें फॉल सीलिंग की जरूरत अगर आपके मकान या ऑफिस में हो तभी लगाएं अन्यथा आमतौर पर इसकी कोई ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती है।
कहा लगाते है वाल सीलिंग
आमतौर पर फॉल सीलिंग कार्यालयों में ज्यादा लगाई जाती है यह आपको आम तौर पर प्राइवेट ऑफिसों में मिलेगी इसके अलावा फॉल सीलिंग का एक बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होता है यदि किसी का कार्यालय या घर बेसमेंट में यानी गोदाम में बना हुआ तो फॉल सीलिंग का होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है क्योंकि बेसमेंट में बना हुआ हिस्सा आमतौर पर बारिश की वजह से वह कई अन्य कारणों की वजह से सीलन में बना रहता है जिससे कि आपके द्वारा दीवार पर कराया गया पेंट खराब हो जाता है और इसे यदि आप दोबारा कराते हैं तो कुछ समय बाद यह फिर खराब हो जाता है। इसलिए फॉल सीलिंग बेसमेंट में काफी ज्यादा लाभदायक होती है।
फॉल सीलिंग बेसमेंट में
फॉल सीलिंग लगने से बेसमेंट की जो आप की छत होती है उस पर टूटी हुई छत नजर नहीं आती और देखने में भी यह अच्छी लगती है और होने वाली सीलन भी इससे ढक जाती है इसके अलावा यदि आप के बेसमेंट में किसी प्रकार की आवाज गूंजती है तो वह भी बंद हो जाती है। फॉल सीलिंग के कुछ अन्य फायदे फॉल सीलिंग का इस्तेमाल केवल बेसमेंट के लिए ही नहीं बल्कि कई अन्य में भी होता है आमतौर पर फॉल सीलिंग लगाने का मकसद होता है ए.सी की ठंडक को बरकरार रखना यदि आप के कार्यालय में ए.सी लगा हुआ है तो उसकी कूलिंग तब तक ही रहती हैं जब तक कि ऐ.सी चालू रहता है जैसे ही आप ऐ.सी बंद कर देते हैं तो आपका तो आपके कार्यालय में होने वाली कूलिंग कम हो जाती है और धीरे-धीरे खत्म हो जाती है और यह बहुत ही तेज गति से होता है लेकिन फॉल सीलिंग लगाने से आप के कार्यालय की ठंडक बनी रहती है क्योंकि यह ठंडक को अपने अंदर कुछ समय तक रख लेता है जो कि धीरे-धीरे खत्म होती है।
तो उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे कि वालों से लिंग लगाने का क्या फायदा है क्या होता है।
फॉल सीलिंग लगाने में कितना खर्चा होता है
यदि बात करें फॉल सीलिंग लगाने के खर्चे की तो आपको बता दें यह सब कुछ आपकी फॉल सीलिंग की क्वालिटी पर निर्भर करता है फॉल सीलिंग एक साइज के अनुसार बाजार में उपलब्ध होती हैं जिसकी कीमत ₹500 से शुरू होती है इसके बाद फॉल सीलिंग आपकी इच्छा अनुसार जो भी आप के कार्यालय का या मकान का आकार हो उस अनुसार आपको इसका भुगतान करना होता है इसके अलावा इसके लिए रूपए₹50 फिट के अनुसार आपसे लेबर चार्ज किया जाता है।
हमारे द्वारा बताया गया इसका खर्चा एक अनुमानित रूप से है यदि आप फॉल सीलिंग लगवाना ही चाहते हैं तो अपने नजदीकी फॉल सीलिंग धारक से संपर्क करिए। धन्यवाद।