पंकज धीर | दोस्तो आज हम अभिनेता व निर्देशक पंकज धीर के बारे में बताने वाले हैं । उन्होंने कई फिल्मों एवं टीवी सीरियलों में काम किया है। कई लोकप्रिय धार्मिक सीरियलो में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो आइए जानें :-
निजी जीवन :
पकंज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को कानपुर (उ.प्र) में हुआ । उनके पिता का नाम सी.एल.धीर हैं । भाई का नाम सतलुज धीर हैं । उनके पत्नी का नाम अनिता धीर हैं । बेटे का नाम निकेतन धीर और बेटी का नाम नितीका शाह हैं बहु का नाम कृतिका सेंगर हैं ।
कैसे मिला महाभारत धारावाहिक-
मुंछ न कटवाने की जिद पर कर्ण का किरदार मिला । अर्जुन के किरदार के लिए उनका चयन 15 मिनट में हो गया था लेकिन अर्धनागेश्वरी का किरदार था । उसके लिए मु़ँछ काटने को कहा गया पर धीरजी ने मना कर दिया तो उनको बाहर निकाला गया । फिर 4 महिने बाद उनको कर्ण का किरदार मिला ।
करियर-
उनकी करियर की शुरुआत सुखा फिल्म (1983)से हुई । बाद में 1987– मेरा सुहाग, 1990- रंदम वडाउ (मलयालम), 1991-सौंगध, 1991-सनम बेवफा, 1992 -मि.बाँड, 1993- अशांत ऐसी काफी फिल्मों में काम किया । वैसे ही काफी धारावाहिको में भी वो दिखे जैसे, महाभारत, चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा, युग, शोभा सोमनाथ की, राजाकी आयेंगी बारात, रंग बदलती ओढनी, देवोँ के देव महादेव, रिश्तो का सौंदागर, दिल की बाते दिल ही जाने, ससुराल सिमर का, बढो बहु । उन्होने ‘माय फादर गोडफादर’नामक फिल्म को डायरेक्ट किया । उन्होने दस्तक , होरर शो, कानुन जैसे सिरीयल में गेस्ट अपियरंस किया । उन्होने 2006 में विसेज स्टुडियो खोला। 2010 मे अभिनय एक्टिंग अकेडमी सह, कलाकार गुफी पेंटल संग खोली हैं । वे मद्यपान और धुम्रपान नही करते । उन्होने कुल40 फिल्मे और काफी सिरीयल किये हैं । फिलहाल वे एम टीवीपर प्रसारित होनेवाले शो बढो बहु में नजर आ रहे हैं ।