सबगुरु न्यूज-सिरोही। नगर परिषद में बारिश से नुकसान हुई सड़क की मरमम्त के लिए आये पैसे से खाली कॉलोनियों में सड़क बनाने का मामला सामने आया था।
विधायक संयम लोढा ने 3 महीने पहले श्मशान घाट से मामा जी के थान के बीच बनी ऐसी सड़क का निरीक्षण किया था। इसकी जांच रिपोर्ट आई है। क्वालिटी कंट्रोल से आई रिपोर्ट के अनुसार इसमे डामर को मात्रा तय मात्रा से कम बताई गई है।
-नगर परिषद आयुक्त के पास आई जांच
सिरोही नगर परिषद द्वारा जोधपुर के एमडीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने इस सड़क की गुणवत्ता जांच की 13 जून को सेम्पल लेकर 17 जुन को जांच की गई। इसकी जांच रिपोर्ट में बाइंडर कंटेंट प्रतिशत 3.96 प्रतिशत ही मिला रिपोर्ट में इसे तय सीमा से कम बताया गया।
-ये होता है बाइंडर कंटेंट प्रतिशत
बाइंडर कंटेंट प्रतिशत दरअसल बीटी रोड में उपयोग में ली गई डामर की मात्रा है। ये सड़क बनाने के दौरान उसकी डिजाइन और जी शेड्यूल में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री से तय होता है। आम तौर पर अलग अलग सड़कों के लिए ये प्रतिशत 4.2 के 6 प्रतिशत होता है।
कई बार ये 4 से कम भी होता है। लेकिन जांच रिपोर्ट के अनुसार श्मशान से मामा जी के थान के बीच बनी सड़क में ये कम है इसका मतलब ये है कि इस सड़क में जी शेड्यूल के अनुसार डामर की मात्रा 3.96 प्रतिशत से ज्यादा उपयोग में लाई जानी चाहिए थी।