Ducati diavel 1260 and diavel 1260 s launched in india : इटली की जबरदस्त बाइक निर्माता कंपनी Ducati ने भारत में अपनी दो शानदार बाइक को पेश कर दिया है। कंपनी ने Diavel 1260 Standard और Diavel 1260 S. को पेश किया है। तो चलिए जानते है बाइक की खास बातें और कीमत-
इंजन
दोनों बाइक में 1260cc का नया इंजन है। इसका इंजन 157bhp की पावर और 129Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है। बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
फीचर्स
Diavel में तीन राइडिंग मोड्स- Urban, Touring और Sport के ऑप्शंस के साथ कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुकाटी वील्ली कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं Diavel 1260 S वेरिएंट में ग्राहकों को क्लचलेस गियर शिफ्टिंग दिए गए है। नए वेरिएंट और पुराने वेरिएंट में एक चीज अभी भी कॉमन है। यह बाइक सिंगल पीस सीट और ट्विन-LED टेल से लैस है।
कीमत
इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 17.7 लाख रुपए और 19.25 लाख रुपए है।