नयी दिल्ली | भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने आये पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों में से एक को अपने मिग-21 विमान से मार गिराने वाले वायु सेना के विंग कमांडर वर्तमान अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विंग कमांडर अभिनंदन को युद्ध में असाधारण वीरता के लिए दिये जाने वाले तीसरे सर्वोच्च पुरस्कार वीर चक्र से सम्मानित करने की आज घोषणा की।
गत 14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें ध्वस्त कर दिया था। पाकिस्तान की वायु सेना ने इसके अगले ही दिन 27 फरवरी को सुबह भारतीय ठिकानों पर हमला करने के लिए अपने एफ -16 लड़ाकू विमानों को भेजा। भारतीय वायु सेना ने इस हमले को विफल कर दिया । इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग -21 लड़ाकू विमान में पाकिस्तान के एफ -16 लड़ाकू विमान का पीछा किया और उसे मार गिराया। इस दौरान उनके विमान को भी दुश्मन ने मार गिराया और उन्हें पैराशूट के जरिये छलांग लगानी पड़ी लेकिन दुर्भाग्य से वह पाकिस्तानी सीमा में उतरे जहां पाकिस्तान की सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
भारत के सैन्य और कूटनीतिक दबाव के सामने झुकते हुए पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा। विंग कमांडर अभिनंदन ने इस समूचे घटनाक्रम में बहादुरी और वीरता का परिचय दिया जिसके लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।