नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश की स्वतंत्रता के 73वें वर्षगांठ पर लालकिले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करने के बाद हर साल की तरह इस वर्ष भी बच्चों के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षा बंधन की बधाई दी।
मोदी ने बच्चों से मुलाकात के दौरान उनका हालचाल पूछा और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने बारी-बारी से बच्चों से हाथ मिलाया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने कई बच्चों से बात की और उन्हें देश का भविष्य बताते हुए उन्हें खूब पढ़ने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। उनके चेहरे को देखने से साफ पता चल रहा था कि उनका एक बहुत बड़ा सपना साकार हो गया। बच्चों ने मोदी से हाथ मिलाकर और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
मोदी लगभग 10 मिनट तक बच्चों के बीच बिताने के बाद अपने काफिले के साथ लालकिला से प्रस्थान कर गए। उनके जाने के बाद बच्चों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से मिलकर काफी खुश हैं। बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने संबंधी प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करने का आश्वासन दिया।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर सौ लाख करोड़ का निवेश, जनसंख्या विस्फोट रोकना जरूरी : मोदी
हमारी कोशिशें गंगा की धारा जितनी पवित्र, सभी देशहित में काम करें : मोदी