जयपुर। जयपुर में कुछ थाना क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों से जारी तनाव के चलते राजस्थान सशस्त्र बलों ने शुक्रवार को संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र पुलिस दलों ने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में घोड़ा निकास रोड, चार दरवाजा, मोहल्ला पन्नीगरान, कसाइयों की मोरी, रावल का घेर, गंगापोल, मालियों का मौहल्ला, मण्डी खटीकान, ईदगाह और आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पुलिस घुड़सवारों ने भी क्षेत्र में गश्त की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अफवाह फैलाने और साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले 250 से अधिक लोगों की सूची बनाई गई है। इनमें से 140 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ को जेल भेजा गया जबकि शेष को पाबंद करके छोड़ दिया गया। अन्य संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पिछले पांच दिन में विभिन्न घटनाओं के सम्बन्ध में 11 मुकदमे दर्ज हुए हैं जिनमें तीन पथराव, तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले के हैं। इसके अलावा सड़क रास्ता रोकने, सरकारी सम्पत्ती को नुकसान के भी दर्ज किए गए हैं। इनमें अब तक कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों के साथ बैठकें करके उनहें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।