Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India and Bhutan: Strengthening a unique relationship - Sabguru News
होम Headlines भारत और भूटान के बीच कई क्षेत्रों में और मजबूत होगी भागीदारी

भारत और भूटान के बीच कई क्षेत्रों में और मजबूत होगी भागीदारी

0
भारत और भूटान के बीच कई क्षेत्रों में और मजबूत होगी भागीदारी
India and Bhutan will strengthen partnership
India and Bhutan will strengthen partnership
India and Bhutan will strengthen partnership

थिम्पू | दो दिन की भूटान यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के साथ मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।

मोदी शेरिंग के निमंत्रण पर आज सुबह ही यहां पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की जिसमें संबंधों में नयी ऊर्जा और भरोसा पैदा करने के बारे में बातचीत हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने टि्वट कर जानकारी दी कि वार्ता के दौरान दोनों देशों के शिष्टमंडल ने विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी को और मजबूत बनाने के उपायों पर विस्तार से बात की। दोनों पक्षों ने विभिन्न करारों के प्रावधानों पर भी विचार विमर्श किया। इन करारों पर मोदी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किये जायेंगे।

इससे पहले मोदी के यहां पहुंचने के बाद पारो हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। शेरिंग ने मोदी की अगवानी क। बाद में मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मोदी की यह दूसरी भूटान यात्रा है। इससे पहले वह 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले विदेशी दौरे पर भूटान गये थे।