Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.41 RL मीटर, फिलहाल पानी निकासी का निर्णय नहीं - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.41 RL मीटर, फिलहाल पानी निकासी का निर्णय नहीं

बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.41 RL मीटर, फिलहाल पानी निकासी का निर्णय नहीं

0
बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.41 RL मीटर, फिलहाल पानी निकासी का निर्णय नहीं

अजमेर। राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों को पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्रोत टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध का जल स्तर 315.41 आरएल मीटर पहुंच गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह दस बजे तक बांध का जलस्तर 315.41 आरएल मीटर पहुंच गया जो भराव क्षमता से मात्र 0.09 आरएल मीटर कम रहा है और कभी भी छलक सकता है। हालांकि अच्छी बरसात का दौर के थम जाने के कारण बांध में पानी आवक भी कमजोर पड़ने से अभी छलक नहीं पाया।

बांध के अपनी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर को शाम तक छू लेने की संभावना जताई जा रही है। बांध में पानी की आवक धीमी पड़ जाने से फिलहाल बीसलपुर बांध से पानी निकासी का निर्णय नहीं लिया गया है।

पिछले चौबीस घंटे में बरसात नहीं होने तथा बांध में पानी की आवक के कम होने से बांध के आस पास के क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली है। दो दिन पहले बांध में पानी की तेजी से आवक बढ़ने से अलर्ट जारी कर दिया गया था।