नई दिल्ली। घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी ल्यूमिनीयस पावर टेक्नोलाजीज ने बुधवार को ऑटो बैट्री के कारोबार में कदम रखने का ऐलान किया।
कंपनी ने आज इस कारोबार में कदम रखते हुए कहा कि उसकी ऑटो बैट्री आधुनिक सिल्वर अलॉय प्रौद्योगिकी पर आधारित है जो बैट्री की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही इसके लंबे चलने में बहुत ही मददगार होगी।
ल्यूमिनीयस के प्रबंध निदेशक विपुल सब्बरवाल ने ऑटो बैट्री के संबंध में कहा देश में लेड-एसिड बैट्री के कारोबार में कंपनी का अग्रणी स्थान है। ऑटो बैट्री के क्षेत्र में प्रवेश करने से कंपनी का कारोबार और मजबूत होगा। हमारी योजना उपभोक्ताओं को व्यापक ऊर्जा समाधान देने की है।
सब्बरवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2017 से 2020 के दौरान ऑटो बैट्री कारोबार 15 प्रतिशत की सालाना औसत वृद्धि हासिल कर रहा है और हमें उम्मीद है कि इस कारोबार में हम अपनी विशेषज्ञता के जरिये जल्दी ही स्थिति मजबूत करेंगे। अगले तीन साल में हमारा पांच प्रतिशत बाजार लक्ष्य का कारोबार है। ल्यूमीनियस की ऑटो बैट्री कंपनी के सभी 60 हजार बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगी।