मुंबई | जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लीडर बनना चाहते हैं।
रणवीर सिंह को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये एक दशक हो गये हैं। रणवीर सिंह को इंडस्ट्री में एनर्जेटिक, टैलेंटेड और पॉपुलर एक्टर के तौर पर शुमार किया जाता है। रणवीर अपनी हर फिल्म में शिद्दत से काम करते हैं।रणवीर सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री का लीडर बनने की ख्वाहिश जाहिर की है।
रणवीर सिंह ने बताया, “मुझे फिल्म और अपनी इंडस्ट्री से प्यार है। मैं फिल्म इंडस्ट्री का लीडर और चैम्पियन बनना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि हिंदी सिनेमा और फिल्मों का बिजनेस बहुत बेहतर और बड़ा हो जाए। इसलिए यदि मैं किसी भी तरह से फिल्म इंडस्ट्री में अपना योगदान दे पाता हूं तो ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी।”
रणवीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के ऐतिहासिक जीत के बारे में दिखाया जाएगा। इस फिल्म में रणवीर लेजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।