Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जानिए आखिर कौन हैं विक्रम राठौड़, जिन्हें बनाया गया टीम इंडिया का बैटिंग कोच - Sabguru News
होम Sports Cricket जानिए आखिर कौन हैं विक्रम राठौड़, जिन्हें बनाया गया टीम इंडिया का बैटिंग कोच

जानिए आखिर कौन हैं विक्रम राठौड़, जिन्हें बनाया गया टीम इंडिया का बैटिंग कोच

0
जानिए आखिर कौन हैं विक्रम राठौड़, जिन्हें बनाया गया टीम इंडिया का बैटिंग कोच
who is vikram rathour the new batting coach of indian cricket team
who is vikram rathour the new batting coach of indian cricket team
who is vikram rathour the new batting coach of indian cricket team

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम का मुख्य कोच रवि शास्त्री को बनाने के बाद अब बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच भी चुन लिया गया है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को नये बल्लेबाजी कोच के रूप में चुना गया है। वह संजय बांगड़ की जगह लेंगे जबकि भरत अरुण और आर श्रीधर क्रमश: गेंदबाजी और फिल्डिंग कोच बने रहेंगे। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयनसमिति ने इन्हे चुना है। जानिए आखिर कौन है विक्रम राठौड़ –

साल 1996 में इंग्लिश सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले विक्रम राठौड़ का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन गजब का रहा है, लेकिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा नहीं दिखा पाए। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रह चुके विक्रम राठौड़ ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच और 7 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट में मात्र 131 रन बनाये है, वहीं वनडे में दो अर्धशतकों की मदद से 193 रन बना पाए।

अगर उनकी बल्लेबाजी की बात करे तो विक्रम राठौड़ हमेशा कमजोर फुटवर्क से जुझते आये है। यह उनपर एक काला धब्बा भी है। आपको जानकारी में बता दें, राठौड़ ने इससे पहले एनसीए बल्लेबाजी सलाहकार और अंडर-19 बल्लेबाजी कोच पद के लिये आवेदन किया था लेकिन उनका आवेदन रोककर रखा गया था क्योंकि उनके रिश्तेदार आशीष कपूर अंडर-19 चयनसमिति के अध्यक्ष हैं।