बिजनेस डेस्क। टाटा समूह (TATA Group) ने हाल ही में एक ऐसी घोषणा कर दी है जिसके चलते बड़ी-बड़ी कंपनियों को झटका लगा है। दरअसल, टाटा समूह अपने कारोबार में विस्तार करने जा रहे है। ऐसे में उसने ‘डिजिटल’ में उतरने का फैसला किया है। जी हाँ, टाटा समूह ने घोषणा की है कि वह ‘टाटा डिजिटल’ शुरू करने जा रहा है।
बता दें, नमक निर्माण से लेकर सॉफ्टवेयर सेक्टर तक में अपने पैर जमा चुका टाटा समूह अब डिजिटल कारोबार में भी अपना वर्चस्व बनाने की योजना बना रहा है। TCS के वरिष्ठ अधिकारी प्रतीक पाल को टाटा समूह ने नए निकाय का मुख्य कार्यकारी (chief executive ) बनाया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह ने अपने एक बयान में कहा है कि प्रतीक पाल यात्रा, परिवहन, खुदरा, हॉस्पिटलिटी और पैकेज्ड उपभोक्ता वस्तु इकाई के प्रमुख के रूप में टीसीएस की दूसरी बड़ी इकाई की वृद्धि के लिए जिम्मेदार रहे हैं। वैसे आपको बता दें, टाटा ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन बताते चले, टाटा ग्रुप के अध्यक्ष ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी नए कारोबारों में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी कर रही है।