Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India's economic situation better than other countries Sitharaman - Sabguru News
होम Delhi अन्य देशों की तुलना में भारत की आर्थिक स्थिति बेहतर : सीतारमण

अन्य देशों की तुलना में भारत की आर्थिक स्थिति बेहतर : सीतारमण

0
अन्य देशों की तुलना में भारत की आर्थिक स्थिति बेहतर : सीतारमण
Balakot air strikes 'not military action' as no damage to civilians : Nirmala Sitharaman
 India's economic situation better than other countries: Sitharaman
India’s economic situation better than other countries: Sitharaman

नयी दिल्ली | आर्थिक स्थिति को लेकर हो रही सरकार की आलोचना के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि दुनिया भर में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में हलचल के बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति बेहतर है। 

सीतारमण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनिया भर में आर्थिक क्षेत्र में अस्थिरता का माहौल है। ‘व्यापार जंग’ की वजह से कई देशों में अर्थव्यवस्था की हालत अस्थिर है। इन सब परिस्थितियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है। भारत अब भी सबसे तेज गति से बढ रही अर्थव्यवस्था है। 

उन्होंने कहा कि चीन, अमेरिका, जर्मनी जैसे देशों के मुकाबले भी हमारी विकास दर ज्यादा है। सरकार के एजेन्डा में आर्थिक सुधार सबसे उपर हैं और इन सुधारों की प्रक्रिया 2014 से लगातार जारी है। देश में कारोबार करना आसान हुआ है। 

वित्त मंत्री ने पूंजी बाजार में निवेश प्रोत्साहित करने के लिए शेयरों के हस्तांतरण से प्राप्त दीर्घावधि एवं अल्पावधि पूंजी लाभ पर बढाया गया प्रभार वापस लेने की घोषणा की।