भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में एक हादसे में मौत हो जाने पर दो परिवारों की आज आठ अर्थियां एक साथ उठने पर कस्बे में शोक छा गया।
राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र में देसूरी नाल में हुई सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद उनको नम आंखों से कस्बेवासियों ने अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के दौरान शाहपुरा कस्बा बन्द रहा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, उपखंड अधिकारी, थाना प्रभारी भजनलाल एवं जनप्रतिनिधि तथा कस्बे के सैकड़ों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर को राजसमंद जिले के देसूरी नाल में एसिड से भरा टैंकर वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें चार बच्चे एवं दो महिलाएं शामिल हैं।
इनमें भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में दिलकुशाल निवासी व्यापारी मुकेश अग्रवाल समेत उसके परिवार के चार एवं कोठार मोहल्ला निवासी पंकज जैन समेत उनके परिवार के चार लोग शामिल हैं। हादसे में मुकेश के साढू के पुत्र एवं नीमच निवासी जयंत अग्रवाल की भी मौत हो गई। ये दोनों परिवार मुकेश के बेटे यश (10) का जन्म दिन मनाने के लिए निकले थे।