स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट की पहली पारी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तूफानी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 179 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद कंगारू गेंदबाजों ने भी बदला लेने में कोई नहीं छोड़ी। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को मात्र 67 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड का सिर्फ एक बल्लेबाज ही दोहरे अंकों के स्कोर तक पहुंच पाया।
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया। उन्होंने 12.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा पैट कमिंस ने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं जेम्स पैटिनसन ने 5 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए।
सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
यह एशेज के पिछले 71 साल के इतिहास में इंग्लैंड का यह सबसे कम स्कोर है। 1948 में उसने ओवल में 52 रन बनाए थे। यह टेस्ट में इंग्लैंड का 11वां सबसे कम स्कोर है। हालांकि, उसका टेस्ट में सबसे खराब प्रदर्शन 1987 में आया था, जब पूरी टीम 45 रन पर पवेलियन लौट गई थी।