स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के पहला टेस्ट मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाये। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे (81) और रवींद्र जडेजा (58) ने बनाये। वहीं भारत के 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह लड़खड़ा गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के 189 रन पर 8 विकेट गिर गए थे। इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट इशांत शर्मा ने 5 विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मुहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी खेल बारिश के चलते कुछ देर बाधित रहा। इस दौरान भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ग्राउंड्समैन बनते नजर आए। इंडियन क्रिकेट टीम ने इसकी फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैन्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
राहुल की इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए। शुक्रिया केएल राहुल आपकी स्पेशल सर्विस के लिए।’ बता दें, केएल राहुल (KL Rahul) पहली पारी में 97 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाये थे।