स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड में इन दिनों KIA क्रिकेट सुपर लीग (KIA Super League) खेली जा रही है। इस लीग में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने तूफानी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 18 साल की जेमिमा ने रविवार को यॉर्कशायर डायमंड्स की ओर से खेलते हुए साउदर्न वाइपर्स के खिलाफ महज 51 गेंदों में शतक जड़ दिया। खास बात यह है कि यह अब तक का इस लीग सबसे तेज शतक है। यही नहीं, जेमिमा की ये पारी विदेशी लीग में किसी भारतीय महिला क्रिकेटर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
बता दें, जेमिमा ने 58 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 1 छक्का जड़ा। जेमिमा की शानदार पारी के दमपर यॉर्कशायर डायमंड्स ने साउदर्न वाइपर्स को 4 विकेट से हरा दिया।
आपको बता दें, इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर लिजेल ली के नाम था, जिन्होंने 55 गेंदों पर शतक पूरा किया था। यही नहीं वह स्मृति मंधाना के बाद विदेशी टी-20 लीग में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। स्मृति ने पिछले साल इसी लीग में 61 गेंदों में 102 रन की तूफानी पारी खेली थी।