Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
China praised India's Namami Gange project - Sabguru News
होम Headlines चीन ने जल संरक्षण को लेकर शुरू हुई भारत की नमामी गंगे परियोजना की प्रशंसा की

चीन ने जल संरक्षण को लेकर शुरू हुई भारत की नमामी गंगे परियोजना की प्रशंसा की

0
चीन ने जल संरक्षण को लेकर शुरू हुई भारत की नमामी गंगे परियोजना की प्रशंसा की
China will spend 22 lakh crore on sports by 2025
 China praised India's Namami Gange project
China praised India’s Namami Gange project for water conservation

बीजिंग | चीन ने जल संरक्षण को लेकर शुरू किये गये भारत सरकार की नमामी गंगे परियोजना की प्रशंसा की है।

चीन के जल संसाधन मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और विज्ञान प्रौद्योगिक विभाग के अधिकारी डॉ. वाई. यू.शिंगजुंग ने चीन दौरे पर आए भारतीय पत्रकारों के एक समूह से ‘जल से संबंधित परियोजनाओं’ की सफलता में लोगों कीभागीदारी महत्वपूर्ण बताते हुए जल बचाने और पारिस्थितिकी को संरक्षित करने के संदर्भ में भारत सरकार की ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत किये कार्य को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा, “हम प्रशंसा करते हैं कि भारत सरकार ने गंगा नदी के संरक्षण के लिए एक तंत्र बनाया और पूरे समाज को एकजुट किया। यह एक बहुत अच्छा उदाहरण है।”

उन्होंने कहा कि इसी तरह चीन की सरकार को जल संचय और पारिस्थितिक संतुलन को बनाये रखने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को एकजुट करना चाहिए। उन्होंने कहा चीन सरकार जल से संबंधित समस्याओं को अलग करके नहीं देख रही है। उन्होंने कहा,“यह सत्य है कि नदियां प्रदूषित हो गई हैं और इनमें से कुछ बहुत ही प्रदूषित हो गई हैं लेकिन चीन की सरकार इस संदर्भ में सभी उपाय कर रही है।”