नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम INX मीडिया केस में फंसते नजर आ रहे है। लेकिन चिदंबरम को कल तक लिए राह मिल गई है। दरअसल, ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। जिसके चलते अब बुधवार को इस मामले पर आगे की सुनवाई होगी।
आपको बता दें, ईडी की अर्जी पर सुनवाई के दौरान चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि चिदंबरम के खिलाफ जिस पीएमएलए कानून के उल्लंघन का आरोप है, वह कानून 2009 में आया था। इसके आधार पर उनके मुवक्किल पर केस दर्ज नहीं हो सकता है।
जानकारी में बा दें, पी चिदम्बरम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पिछले मंगलवार को हिरासत में लिया था। उन्हें CBI ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि कि शीर्ष अदालत की यह पीठ INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिदंबरम की अग्रिम जमानत रद्द करने के दिल्ली हाई कोर्ट के 20 अगस्त के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई कर रही है।