Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pooja Verma became president in Rajasthan University Students Union - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा बनी अध्यक्ष

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा बनी अध्यक्ष

0
राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा बनी अध्यक्ष
Independent candidate Pooja Verma became president in Rajasthan University Students Union
Independent candidate Pooja Verma became president in Rajasthan University Students Union
Independent candidate Pooja Verma became president in Rajasthan University Students Union

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में लगातार चौथी बार निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है। इस बार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा निर्वाचित हुई।

यह लगातार चौथा मौका है जब बागी उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर जीता है। इससे पहले वर्ष 2018 में विनोद जाखड़, 2017 में निर्दलीय पवन यादव तथा 2016 में अंकित धायल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अध्यक्ष चुने ग थे।

इस बार एनएसयूआई की बागी पूजा वर्मा ने एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को 676 मतों से हराया। पूजा को 3890 मत मिले जबकि उत्तम चौधरी को 3214 तथा एबीवीपी के अमित बडबडवाल को 2975 मत मिले।

इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर एनएसयुआई की प्रियंका मीणा तथा महासचिव पद पर एनएसयूआई के महावीर गुर्जर विजयी हुए। हालांकि प्रदेश में छात्र संघ चुनावों में कई जगह एनएसयूआई एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने बाजी मारी।

राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज (इवनिंग) का परिणाम घोषित हो गए हैं। यहां अध्यक्ष पद पर शुभम चौधरी 38 मतों से जीते हैं। उपाध्यक्ष पद पर कौशल्या 73 मतों से विजयी रही। महासचिव पद पर आदर्श सिंघल 45 वोटों से विजयी रहे। वहीं संयुक्त सचिव पद पर गौरव सिंघल ने 89 वोट से जीत हासिल की है।

राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज (मॉर्निंग) के लिए राजेन्द्र गोरा अध्यक्ष एवं भरतलाल सैनी महासचिव तथा संजय यादव उपाध्यक्ष और पूनम शर्मा संयुक्त सचिव चुनी गई। इसी तरह महारानी कालेज में आकृति तिवारी अध्यक्ष एवं किरण बडगुजर संयुक्त सचिव चुनी गई। महाराजा कालेज में राहुल अध्यक्ष, मनीष उपाध्यक्ष, तरुण वीर सिंह महासचिव एवं मनोज संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए।

बीकानेर के नोखा जैन कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी की अन्नपूर्णा मोदी अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुई हैं। अजमेर के श्रमजीवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हेमंत चुने गए हैं। एमडीएसयू, सावित्री गर्ल्स कालेज, राजकीय महाविद्यालय अजमेर में एबीवीपी का परचम फहराया है। अलवर के तिजारा कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की सपना मेघवाल विजयी रही हैं।

झालावाड़ में मनोहरथाना महाविद्यालय एबीवीपी ने चारों प्रमुख पदों पर बाजी मारी जबकि अलवर में बाबू शोभा राम कॉलेज में एसएफआई समर्थित सुदीप सिंह विजेता घोषित हुए। अलवर के तिजारा कॉलेज में एनएसयूआई की सपना मेघवाल विजयी अध्यक्ष चुनी गई है। अलवर की कॉमर्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अजयपाल यादव विजयी रहे।

उधर, चूरू में राजकीय विधि महाविद्यालय में विशेष बजाड़ ने अध्यक्ष पद पर एक वोट से रोमांचक जीत दर्ज की है। बीकानेर में नोखा जैन कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी की अन्नपूर्णा मोदी अध्यक्ष बनी है वहीं छतरगढ़ वेदांत शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में एबीवीपी के दिलीप गोदारा केवल पांच मतों के अंतर से विजयी रहे।

भीलवाड़ा में राजकीय विधि महाविद्यालय में एबीवीपी के किरण सालवी अध्यक्ष निर्वाचित, यहां पूरा पैनल पर एबीवीपी का बना। श्रीगंगानगर में आत्म वल्लभ जैन कॉलेज में आकांक्षा अध्यक्ष पद पर जीती। भरतपुर में लॉ कॉलेज में विनय कुमार अध्यक्ष बने।

इसी प्रकार उदयपुर में मोहन लाल सुखाड़ियां विश्वविद्यालय में एबीवीपी के निखिलराज सिंह राठौड़ अध्यक्ष बने है जबकि नागौर में श्रीबलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के श्रवण चांगल अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं कालेजों में छात्रसंघ के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था।

जेएनवीयू में निर्दलीय रविन्द्रपाल भाटी जीते

जोधपुर में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष पद निर्दलीय रविन्द्रपाल भाटी ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय छात्रसंघ भारत के हनुमान तरड को 1294 मतों से हराया। भाटी को 4612 मत एवं हनुमान तरड को 3868 मत एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिवेंद्रपाल को 2236 मत मिले।

भाटी विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के इतिहास में पहली बार निर्दलीय के रूप में विजयी हुए है। अब तक हुए चुनाव में इस विश्वविद्यालय में विभिन्न संगठनों के प्रत्याशी चुनाव जीतते आए है लेकिन पहली बार निर्दलीय ने अध्यक्ष पद विजय हासिल की है।