Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IND vs WI : दूसरे टेस्ट में विराट की परेशानी बढ़ा सकता है ये कैरेबियाई खिलाड़ी - Sabguru News
होम Sports Cricket IND vs WI : दूसरे टेस्ट में विराट की परेशानी बढ़ा सकता है ये कैरेबियाई खिलाड़ी

IND vs WI : दूसरे टेस्ट में विराट की परेशानी बढ़ा सकता है ये कैरेबियाई खिलाड़ी

0
IND vs WI : दूसरे टेस्ट में विराट की परेशानी बढ़ा सकता है ये कैरेबियाई खिलाड़ी
india-vs-west-indies-keemo-paul-is-fit-replaces-miguel-cummins-for-second-test
india-vs-west-indies-keemo-paul-is-fit-replaces-miguel-cummins-for-second-test
india-vs-west-indies-keemo-paul-is-fit-replaces-miguel-cummins-for-second-test

स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने न सिर्फ टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी, बल्कि वनडे सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा किया। वहीं टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने पहला टेस्ट अपने नाम कर लिया है। वह अब दूसरा टेस्ट जीत कर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करने उतरेगी।

बता दें, भारत ने पहले टेस्ट में 318 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की एक कैरेबियाई खिलाड़ी परेशानी बढ़ा सकता है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्वीट कर भारत की परेशानी बढ़ाई है। वेस्टइंडीज टीम में ऑलराउंडर कीमो पॉल की वापसी होने जा रही है। वह तेज गेंदबाज मीगुल कमिंस की जगह लेंगे। बता दें, पॉल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 3 टेस्ट मैच 6 विकेट हासिल करने के साथ 97 रन बनाए हैं।

बता दें, सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट जमैका के सबीना पार्क (किंग्सटन) में 30 अगस्त से खेला जाएगा। यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारत ने 1953 से लेकर 2016 तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे दो में ही जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने यहां भारत के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में बाजी मारी है, जबकि 4 टेस्ट ड्रॉ रहे।

वेस्टइंडीज की टीमः
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकहीम कोर्नवाल, जेहमर हैमिल्टन, शेनन गैब्रएल, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, कीमो पॉल और केमार रोच