Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कैरम बॉल के जनक अजंता मेंडिस ने क्रिकेट से लिया संन्यास - Sabguru News
होम Sports Cricket कैरम बॉल के जनक अजंता मेंडिस ने क्रिकेट से लिया संन्यास

कैरम बॉल के जनक अजंता मेंडिस ने क्रिकेट से लिया संन्यास

0
कैरम बॉल के जनक अजंता मेंडिस ने क्रिकेट से लिया संन्यास
ajantha mendis has retired from all forms of cricket
ajantha mendis has retired from all forms of cricket
ajantha mendis has retired from all forms of cricket

स्पोर्ट्स डेस्क। कैरम बॉल नाम से मशहूर हुए श्रीलंका के अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 34 साल के मेंडिस ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई।

बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल 2008 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले अजंता मेंडिस ने अपने देश के लिए 87 वनडे मैचों में 152 विकेट चटकाए। 19 टेस्ट में मेंडिस के नाम 70 विकेट हैं। वहीं 39 T20 इंटरनेशनल मैचों में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 66 विकेट झटके हैं।

साल 2008 में एशिया कप के फाइनल में भारत के 6 विकेट (6/13) लेकर उसे हार के लिए विवश कर दिया था और तभी से मेंडिस क्रिकेट जगत में छा गए थे। यही नहीं वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकार्ड भी मेंडिस के नाम ही है। उन्होंने 19 मैचों में ही 50 विकेट पूरे कर लिए थे।

मेंडिस का बॉलिंग रिकॉर्ड
टेस्ट मैच- 19, विकेट 70, सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग 6/99
वनडे मैच- 87, विकेट 152, सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग 6/13
टी20 इंटरनेशनल मैच- 39, विकेट 66, सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग 6/8