Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
द्रविड़ को इंडिया ए और अंडर 19 टीम के हेड कोच के पद से हटाया गया, जानिए वजह - Sabguru News
होम Sports Cricket द्रविड़ को इंडिया ए और अंडर 19 टीम के हेड कोच के पद से हटाया गया, जानिए वजह

द्रविड़ को इंडिया ए और अंडर 19 टीम के हेड कोच के पद से हटाया गया, जानिए वजह

0
द्रविड़ को इंडिया ए और अंडर 19 टीम के हेड कोच के पद से हटाया गया, जानिए वजह
rahul-dravid-was-removed-as-the-head-coach-of-india-a-and-under-19-team
rahul-dravid-was-removed-as-the-head-coach-of-india-a-and-under-19-team
rahul-dravid-was-removed-as-the-head-coach-of-india-a-and-under-19-team

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अब इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के हेड कोच नहीं रहे है। 46 साल के द्रविड़ को इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय क्रिकट अकादमी (एनसीए) में हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। वहीं उनकी जगह सितांशु कोटक को इंडिया ए जबकि पारस महाम्ब्रे अंडर-19 टीम का कोच बनाया गया है।

राहुल अब एनसीए की कमान संभालेंगे। भले ही उनको टीम के कोच के पद से हटाने का फैसला लिया गया हो लेकिन वह विदेशी दौरों पर जरूरत पड़ने पर टीम के साथ हो सकते हैं। राहुल द्रविड़ को साल 2015 में इंडिया ए और अंडर 19 टीम का मुख्य कोच बनाया गया था।

बताते चले कोटक इंडिया ए टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम करते हैं जबकि महाम्ब्रे ए और अंडर 19 टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं। महाम्ब्रे की जगह रोमेश पावार को इंडिया ए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इंडिया ए टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में खेल रही है। इस सीरीज में मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है। पहले तीन मैचों में मनीष जबकि आखिरी के दो मैच में अय्यर कप्तानी करेंगे।