Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दीपा समेत इन खिलाड़ियों को राष्‍ट्रपति ने किया सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट - Sabguru News
होम Breaking दीपा समेत इन खिलाड़ियों को राष्‍ट्रपति ने किया सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

दीपा समेत इन खिलाड़ियों को राष्‍ट्रपति ने किया सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

0
दीपा समेत इन खिलाड़ियों को राष्‍ट्रपति ने किया सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट
The President honored these players including Deepa malik rajiv gandhi khel ratna
The President honored these players including Deepa malik rajiv gandhi khel ratna
The President honored these players including Deepa malik rajiv gandhi khel ratna

स्पोर्ट्स डेस्क। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज खिलाड़ियों को सम्मानित किया। रियो पैरालम्पिक की रजत पदक विजेता पैरा एथलीट दीपा मलिक को राष्‍ट्रपति भवन में सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया। दीपा सर्वोच्च खेल सम्मान पाने वाली देश की दूसरी पैरा एथलीट हैं। इससे पहले भाला फेंक एथलीट देवेंद झाझरिया को 2017 में इस सम्मान से नवाजा गया था। दीपा अलावा कई खिलाड़ियों को खेल रत्न मिला, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है।

द्रोणाचार्य अवार्ड (लाइफटाइम कैटेगरी)
विमल कुमार (बैडमिंटन), संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस), मोहिंदर सिंह ढिल्लों (एथलेटिक्स) को द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजा गया. मेरजबान पटेल (हॉकी), रामबीर सिंह खोखर (कबड्डी), संजय भारद्वाज (क्रिकेट) को नवाजा गया है।

अर्जुन पुरस्कार
तजिंदरपाल सिंह तूर (एथलेटिक्स), मोहम्मद अनस याहिया (एथलेटिक्स), एस. भास्करन (बॉडी बिल्डिंग), सोनिया लाठर (बॉक्सिंग), रविन्द्र जडेजा (क्रिकेट), चिंगलियाना सिंह कंगुजम (हॉकी), अजय ठाकुर (कबड्डी), गौरव सिंह गिल (मोटर स्पोर्ट्स), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), अंजुम मौदगिल (निशानेबाजी), हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस), पूजा ढांडा (कुश्ती), फवद मिर्जा (घुड़सवारी), गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल), पूनम यादव (क्रिकेट), स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स), सुंदर सिंह गुर्जर (पैरा खेल, एथलेटिक्स), भामिदपति साई प्रणीत (बैडमिंटन), सिमरन शेरगिल (पोलो) के नाम शामिल हैं।

ध्यानचंद पुरस्कार
मनोज कुमार (कुश्ती) मैनुअल फ्रेड्रिक (हॉकी), अरूप बसाक (टेबल टेनिस), नीतिन कीर्तन (टेनिस), चांग्ते लालरेमसांगा (तीरंदाजी) को दिया गया।