Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Assam NRC : 24 घंटे में होगा 41 लाख लोगों के भविष्य का फैसला - Sabguru News
होम Breaking Assam NRC : 24 घंटे में होगा 41 लाख लोगों के भविष्य का फैसला

Assam NRC : 24 घंटे में होगा 41 लाख लोगों के भविष्य का फैसला

0
Assam NRC : 24 घंटे में होगा 41 लाख लोगों के भविष्य का फैसला
final-nrc-deadline-citizenship-section 144-in-assam
final-nrc-deadline-citizenship-section 144-in-assam
final-nrc-deadline-citizenship-section 144-in-assam

नई दिल्ली राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) असम में रह रहे 41 लाख लोगों के भाग्य का फैसला अगले 24 घंटे में करने वाली है। NRC की अंतिम सूची आने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। इसी के मध्य नजर पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है। असम की पुलिस ने प्रदेश में अफवाह और भ्रम की स्थिति पैदा होने से बचने के लिए यह कदम उठाया है।

इस बीच गृह मंत्रालय ने लोगों से NRC की अंतिम सूची आने से जुड़ी किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास नहीं करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने साफ किया है कि किसी व्यक्ति का एनआरसी में नाम शामिल नहीं होने का मतलब यह नहीं है कि उसे विदेशी घोषित कर दिया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि अंतिम NRC से बाहर रह गए सभी लोग विदेशी ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं।

55 कंपनियों को असम बुलाया
राज्य में NRC पर अंतिम लिस्ट जारी किए जाने से पहले यहां 14 जिलों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है। लेकिन इन जिलों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। इस बीच केंद्रीय सुरक्षाबलों की 55 कंपनियों को जम्मू कश्मीर से असम वापस बुला लिया गया है।