Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
13 साल बाद फिर से सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा 'बजाज चेतक' - Sabguru News
होम Business Auto Mobile 13 साल बाद फिर से सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा ‘बजाज चेतक’

13 साल बाद फिर से सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा ‘बजाज चेतक’

0
13 साल बाद फिर से सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा ‘बजाज चेतक’
bajaj-chetak-will-run-on-the-streets-again-after-13-years
bajaj-chetak-will-run-on-the-streets-again-after-13-years
bajaj-chetak-will-run-on-the-streets-again-after-13-years

ऑटो डेस्क कई पुराने वाहन ऐसे थे जिन्हे लोग आज भी याद करते है। उन्हें में से एक ऑटो कंपनी बजाज का ‘चेतक’ स्कूटर भी है। इस स्कूटर को देखते ही दादा-नानी के स्कूटर की याद आ जाती है। क्योकि ये एक ऐसा स्कूटर था जो देश में सबसे ज्यादा लोगों के पास था। हमारा ‘चेतक’ अब 13 साल बाद फिर से सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा।

जी हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर ब्रांड ‘चेतक’ को दोबारा लॉन्च करने की योजना बना रहा है। खबरे है कि कंपनी ने ‘चेतक’ को दोबारा रजिस्टर कराया था। रजिस्टर कराने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि कि कंपनी लोगों के बीच काफी फेमस रहे ‘चेतक’ को दोबारा लॉन्च कर सकती है।

बता दें, साल 2006 में राजीव बजाज ने कंपनी की बागडोर संभालने के बाद इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। उसके बाद उन्होंने मोटरसाइकिल बिजनेस पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया था। हालांकि राजीव बजाज के पिता राहुल बजाज ने स्कूटर को बंद नहीं करने की सलाह दी थी। लेकिन इस खबर ने लोगों को काफी खुश कर दिया।