भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में विजयाराजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्राओं से रैंगिग के मामले में 15 छात्राओं को 14 दिन के लिए निलम्बित कर दिया गया है।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी रैगिंग मामले को गंभीरता से लिया है और तीन सदस्यी एक टीम को मेडिकल कॉलेज में इस मामले की जांच हेतु भेजा है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ राजन नंदा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से 15 छात्राओं को 14 दिन के लिए निलम्बित कर दिया गया है। इन सभी छात्राओं को तत्काल प्रभाव से कॉलेज परिसर एवं हॉस्टल छोड़ने के लिए कहा गया है।
ग़ौरतलब है कि दो दिन पहले एक वीडीयो के वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था। इसके बाद कालेज़ प्रशासन ने तीन सदस्यी टीम को जांच के आदेश दिए थे।