टेक डेस्क अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Apple जल्द ही भारत में ऑनलाइन स्टोर खोल सकता है। Apple भारत का अच्छा कारोबारी देश है। वह भारत में अपने कई सारे प्रोडक्ट्स जैसे iPhone, MacBooks और iPads को थर्ड पार्टी रिसेलर्स और ई-रिटेलर प्लेटफॉर्म्स जैसे ऐमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट के जरिए सेल करता है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल भारत में निकट भविष्य में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकता है। खबर यह भी है कि एपल इंक (Apple Inc) की तरफ से 10 सितंबर को एक इवेंट का आयोजन हो रहा है। जिसमे एप्पल अपने कई प्रोडक्ट्स के साथ भारत में ऑनलाइन स्टोर पर भी बात कर सकता है।
बता दें, 10 सितंबर को होने वाले इस इवेंट में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है। इवेंट की शुरुआत 10AM से होगी, यानी भारत में इसे 10:30 PM से लाइव देखा जा सकेगा। इस इवेंट पर दुनिया भर की टेक कंपनियों की तीखी नजर है।