Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्कूली बच्चों का ‘जिमनास्टिक्स’ वीडियो देख खेल मंत्री बोले- ‘मुझे इनसे मिलवाओ’ - Sabguru News
होम Sports Other Sports स्कूली बच्चों का ‘जिमनास्टिक्स’ वीडियो देख खेल मंत्री बोले- ‘मुझे इनसे मिलवाओ’

स्कूली बच्चों का ‘जिमनास्टिक्स’ वीडियो देख खेल मंत्री बोले- ‘मुझे इनसे मिलवाओ’

0
स्कूली बच्चों का ‘जिमनास्टिक्स’ वीडियो देख खेल मंत्री बोले- ‘मुझे इनसे मिलवाओ’
two-school-kids-show-gymnastic-skills-on-road-sports-minister-says-introduce-these-kids-to-me
two-school-kids-show-gymnastic-skills-on-road-sports-minister-says-introduce-these-kids-to-me
two-school-kids-show-gymnastic-skills-on-road-sports-minister-says-introduce-these-kids-to-me

स्पोर्ट्स डेक्स राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट‘ की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने स्कूल और कॉलेज में खेल को बढ़ावा देने की बात कही थी। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हिलकर रख दिया। इस वीडियो में एक बच्चा और बच्ची ‘जिमनास्टिक्स’ की तरह करतब करते नजर आ रहे है। यह वीडियो देख खेल मंत्री किरन रिजिजू (Kiran Rijiju) ने उनसे मिलने तक की बात कही है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो रोमानिया की जिमनास्ट नादिया कोमनीक ने शेयर किया है। नादिया ने अपने जमाने की बेहतरीन जिमनास्ट रही हैं और उन्होंने इतिहास में पहली पारी ओलंपिक जिमनास्ट के एक ईवेंट में 10 में से पूरे 10 अंक हासिल कर इतिहास रचा था। इस वीडियो में स्कूल के बच्चे जिमनास्ट की प्रतिभा दिखा रहे हैं।

जब इस वीडियो पर खेलमंत्री रिजिजू की नजर पड़ी तो वो इसे शेयर करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने लिखा, “मुझे खुशी है कि नादिया ने इस ट्वीट किया। वे पहली जिमनास्ट है जिन्होंने 1976 के मौंट्रिलल ओलंपिक में परफेक्ट 10.0 अंक हासिल किए और उसके बाद छह और परफेक्ट 10 हासिल कर तीन गोल्ड मेडल जीते। यह इसे (वीडियो को) बहुत खास बनाता है। मैंने गुजारिश की है कि मुझे इन बच्चों से मिलवाया जाए।”