Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ganesh chaturthi murti 2019: गणेश जी की घर पर मूर्ति लाने से पहले पढ़ ले ये खास बातें - Sabguru News
होम Astrology Ganesh chaturthi murti 2019: गणेश जी की घर पर मूर्ति लाने से पहले पढ़ ले ये खास बातें

Ganesh chaturthi murti 2019: गणेश जी की घर पर मूर्ति लाने से पहले पढ़ ले ये खास बातें

0
Ganesh chaturthi murti 2019: गणेश जी की घर पर मूर्ति लाने से पहले पढ़ ले ये खास बातें
Ganesh chaturthi 2021
Ganesh chaturthi 2019
Ganesh chaturthi 2019

Ganesh chaturthi 2019 : आज पुरे भारत में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वैसे तो मुख्‍य रूप से यह पर्व महाराष्‍ट्र, गुजरात और मध्‍यप्रदेश से मनाया जाता है, लेकिन गणपति बप्‍पा के भक्‍त देशभर में गणेश चतुर्थी मनाते हैं। इस दिन घर-घर में गणपति की पूजा कर मूर्ति स्‍थापना की जाती है। लेकिन मूर्ति खरीदने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा –

ये अवस्‍था में सबसे शुभ
अगर आप घर में गणपति की मूर्ति स्‍थापना करने जा रहे है तो बैठे हुए गणेश जी सबसे शुभ माने जाते हैं। वहीं ऑफिस के लिए खड़े हुए गणेश जी की प्रतिमा को सबसे अच्‍छा माना जाता है। यह सफलता और तरक्‍की की सूचक माना जाता है।

सूंढ़ का रखे ध्यान
गणपति की मूर्ति लेने से पहले गणेश प्रतिमा में सूंड बाईं ओर मुड़ी होनी चाहिए। ऐसी प्रतिमा को ही वक्रतुंड माना जाता है।

मूषक और मोदक
गणेश जी का वाहन चूहा है और मोदक उनको अतिप्रिय हैं। इसलिए बप्‍पा की मूर्ति में ये दोनों चीजे मिल जाये तो सोने पर सुहागा है।