न्यूयॉर्क अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में चक्रवाती तूफान डोरियन के आने के मद्देनजर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है।
राज्य के गर्वनर रॉल्फ नाॅर्थम ने सोमवार देर रात ट्वीट किया, “मैंने तूफान डोरियन के आने से पहले आपाताकाल की स्थिति की घोषणा कर दी है। कृप्या सतर्क रहे, हम वर्जीनिया में तूफान के आने को लेकर और इसके प्रभाव पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।”
वर्तमान में यह तूफान बहामास में तबाही मचा रहा है। बहामास के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने कल कहा कि तूफान डोरियन के कारण पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
तूफान डारियन मंगलवार को अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में दस्तक दे सकता है। अमेरिका के चार राज्यों- फ्लोरिडा, जॉर्जिया, साउथ कैरोलिना, नार्थ कैरोलिना में भी तूफान के मद्देनजर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है।