थी वो सड़क अंधेरी_और न ही कोई चहल पहल थी
दारू पीने की उससे ज्यादा सेफ जगह और कोई न थी
She: गर ख़ामोशी मजबूरी है तो रहने दो इश्क़ कौन सा जरुरी है
He( गुटखा थूकते हुए): अब क्या चैन से गुटखा भी न खाये कमीनी
कुछ लड़किया इतनी अच्छी होती है की वो सम भाव से सब लड़कों पर लाईन मारती है ,
बिलकुल निष्काम भाव से निष्पक्ष होकर
जीवन में अगर सहनशीलता और क्रोध पे संयम सीखना हो तो
.
.
.
.
.
एक साड़ी की दूकान खोल के देखो !!
कुम्भ मेले में
साधुओं की संख्या हर साल
बढ़ती जा रही हैं
कृपया
अपने पति को प्यार दें
कष्ट नहीं
Teacher
“अपने किए पर पानी फेरना ” को इंग्लिस में क्या कहते हैं ।
संता – बहुत देर सोचने के बाद ………
+
+
+
+
+
+
Flush
कहते है जहां आदमी को एक बार धोखा मिले
वहा कभी दोबारा जाना नहीं चाहिए,
.
.
.
.
पर क्या करे भाई, ससुराल तो जाना ही पड़ता है।”