Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Narmada Bachao Andolan leader Medha Patkar ended her fast - Sabguru News
होम Headlines नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर का अनशन समाप्त

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर का अनशन समाप्त

0
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर का अनशन समाप्त
Fasting of Narmada Bachao Andolan leader Medha Patkar
Fasting of Narmada Bachao Andolan leader Medha Patkar
Fasting of Narmada Bachao Andolan leader Medha Patkar

बड़वानी नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि एवं राज्य के पूर्व मुख्य सचिव एस सी बेहार से चर्चा के बाद अपना अनशन और धरना आंदोलन समाप्त कर दिया।

बड़वानी जिले के छोटा बड़दा पहुंचे बेहार ने पाटकर को नींबू पानी पिलाकर कल देर रात उनका अनशन समाप्त कराया। पाटकर के साथ अनशन पर बैठे नर्मदा बचाओ आंदोलन के छह अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपना अनशन खत्म किया, जिनमें चार महिलाएं शामिल थीं।

सोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रतिनिधि के रूप में छोटा बड़दा आये पूर्व मुख्य सचिव बेहार ने धरनास्थल पर पहुंचकर पाटकर और उनके साथियों से चर्चा कर उन्हें मुख्यमंत्री के संदेश और सरदार सरोवर परियोजना के जलस्तर को कम करवाने के प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बेहार ने पाटकर और डूब प्रभावितों से भी चर्चा कर पूरी जानकारी ली।

बेहार ने अनुरोध किया कि पाटकर और अन्य साथी अपने स्वास्थ्य एवं मध्यप्रदेश सरकार के पूर्ण समर्थन को देखते हुए अपना अनशन और धरना समाप्त कर दें। इसके बाद तय हुआ कि पाटकर और साथी 9 सितम्बर को भोपाल में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में उनके मुद्दों का निराकरण नहीं होने पर भोपाल में अपने अगले कदम का निर्णय लिया जाएगा।

पाटकर और उनके साथी 25 अगस्त से अनशन और धरना आंदोलन पर थे। सरदार सराेवर बांध जलाशय से जुड़े मुद्दे को लेकर पाटकर और उनके समर्थकों का आंदोलन चल रहा है।