ऑटो सेक्टर में मंदी का असर जबरदस्त देखा जा रहा है। खबरे है कि बजाज ऑटो की कुल बिक्री में अगस्त महीने में गिरावट देखी गई। कंपनी की बिक्री 11 प्रतिशत गिरकर 3,90,026 वाहन रह गई। कंपनी ने बताया कि पिछले साल इसी महीने में 437,092 यूनिट्स की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने एक स्टेटमेंट में बताया कि घरेलू बिक्री की बात की जाए तो अगस्त 2019 में 2,08,109 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि पिछले साल इसी अवधि में बिकी 2,55,631 यूनिट्स के मुकाबले 19 प्रतिशत कम थी।
वहीं कुल मोटरसाइकिल बिक्री अगस्त में 10 प्रतिशत गिरकर 3,25,300 वाहन रह गई। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 3,62,923 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी।
इस दौरान कुल वाणिज्यिक वाहन की बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 64,726 वाहन रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 74,169 था। अगस्त 2019 में निर्यात मामूली बढ़कर 1,81,917 इकाइयों पर रहा। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1,81,461 वाहनों का निर्यात किया था।