ऑटो डेस्क जापान की दिग्गज कंपनी Toyota ने अपने जबरदस्त मॉडल Yaris का नया मॉडल भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने 3 नए वेरियंट लॉन्च किए हैं, जिनमें J (Optional), G (Optional) और V (Optional) शामिल हैं। ये तीनों नए वेरियंट मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध हैं। तो चलिए जानते है खास बातें-
कीमत
अब Yaris की कीमत 8.65 लाख से 14.07 लाख रुपये के बीच हो गई है। पहले के मुकाबले अब इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 62 हजार रुपये कम हो गई है।
इंजन
नए Yaris के मॉडल में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह सिडैन कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 107hp का पावर जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध है।
V (Optional)
नया वेरियंट V (Optional) यारिस का एकमात्र ऐसा वेरियंट है, जिसमें ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलेगा। इस नए वेरियंट की कीमत मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए 11.97 लाख और सीवीटी के लिए 13.17 लाख रुपये है। V (Optional) को Yaris के पहले से मौजूद V और VX वेरियंट के बीच में उतारा गया है।
J (Optional)
J (Optional) और G (Optional) की बात करें, तो इन दोनों वेरियंट को क्रमश: J और G वेरियंट के नीचे उतारा गया है, जो पहले से मौजूद हैं। इन दोनों वेरियंट में सिर्फ एयरबैग्स का अंतर है। J और G वेरियंट में 7 एयरबैग्स मिलते हैं, जबकि J (Optional) और G (Optional) में सिर्फ 3 एयरबैग्स दिए गए हैं।