Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Government school broken in the name of martyr in Kota - Sabguru News
होम Headlines कोटा में शहीद के नाम पर बने सरकारी स्कूल पर चला बिल्डर का बुलडोजर

कोटा में शहीद के नाम पर बने सरकारी स्कूल पर चला बिल्डर का बुलडोजर

0
कोटा में शहीद के नाम पर बने सरकारी स्कूल पर चला बिल्डर का बुलडोजर
Government school broken in the name of martyr in Kota
Government school broken in the name of martyr in Kota
Builder bulldozer on government school built in the name of martyr in Kota

जयपुर राजस्थान के कोटा में कारगिल युद्ध के शहीद अजय आहूजा के नाम पर सरकारी स्कूल के एक हिस्से को तोड़ देने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा शहर में स्थित शहीद अजय आहूजा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के एक हिस्से को लेकर एक बिल्डर ने अपना स्वामित्व जताते हुए स्कूल के आधा दर्जन कमरों को तोड़ दिया।

मंगलवार देर रात से जारी इस कार्रवाई का सुबह लोगों को पता चलने पर इस कार्रवाई को रुकवाया। बताया जा रहा है कि इस मामले में न्यायालय से स्टे दिया गया है। इससे पहले स्कूल के एक हिस्से के छह कमरों को तोड़ दिया गया।

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं। डोटासरा ने मीडिया से कहा कि इस मामले में बिल्डर की गलती होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।