नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) ने मंगलवार को कहा कि भारत को ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है, जो प्रधानमंत्री के सामने निडर होकर बात कर सके, और उनसे बहस कर सके। आपको बता दें, जोशी का लम्बे समय बाद कोई बयान सामने आया है।
मुरली मनोहर जोशी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी की याद में आयोजित संस्मरण सभा को संबोधित किया। दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ने कहा कि भारत को ऐसे नेता की जरूरत है जो जब अपने विचार व्यक्त करे तो उसे ये चिंता न रहे कि उसके विचारों को सुनकर प्रधानमंत्री खुश होंगे या नहीं।
85 वर्षीय दिग्गज राजनेता मुरली मनोहर जोशी ने जयपाल रेड्डी के साथ 1990 के दशक में अपने गुजरे दिनों को याद करते हुए कहा कि वे अंतिम समय तक अपने मुखर होकर अपने विचार प्रकट करते थे, उन्होंने हर स्तर पर, हर फोरम पर अपनी राय रखी, उन्होंने मुद्दों के साथ कभी समझौता नहीं किया।” जोशी ने कहा, “कुछ मामलों में CPM नेता सीताराम येचुरी अपने नाम के अनुरूप ‘सीताराम’ का ध्यान रखकर हमारा (BJP) साथ देते थे और कभी-कभी हम भी उनका (वामपंथी विचारधारा) साथ देते थे…” बता दें, इस समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जैसे दिग्गज नेता पहुंचे थे।